Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

आपदा सहायता पर विपक्ष ने उठाये सवा., विनय रोहिला ने दिया जवाब

प्रदेश के राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष विनय रुहेला ने धराली आपदा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तमाम नीतियों और धराली को लेकर सीएम धामी की गंभीरता को लेकर प्रशंसा की है।मीडिया से बातचीत के दौरान विनय रुहेला ने कहा कि धराली आपदा रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक 13 सौ लोगों को अब तक सकुशल निकाला जा चुका है

जबकि 170 लोगों के लापता होने की सूचना भी शासन प्रशासन के पास है। आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी प्रशासनिक और शासनिक अधिकारी धराली आपदा में हुए नुक़सान का आंकलन कर रहे हैं। धराली आपदा के दौरान फौरी तौर पर स्थानीय निवासियों को राहत राशि के रूप में मिले कुल 5000 रुपए की राशि को लेखा लोगों की नाराज़गी पर भी रुहेला ने खुलकर बात की है उन्होंने कहा कि ये राशि फौरी तौर पर इसलिए दी गई थी ताकि लोग अपने लिए ज़रूरी सामान जुटा पाएं इसके अलावा 5–5 लाख की धनराशि भी आपदा पीड़ितों को मुहैया कराई जा रही है इसके अलावा आपदा में हुए कुल नुक़सान को लेकर भी एक समिति का गठन किया गया है जल्द ही ये समिति राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट पेश करेगी …. *

Exit mobile version