Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तरकाशी से लौट रहे किशोर और युवक बाइक समेत खाई में गिरे, मौके पर हुई दोनों की मौत

युवक और किशोर उत्तरकाशी गए थे। वहां से लौटते वक्त उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

टिहरी में दीनगांव मुखेम माेटर मार्ग पर मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। ओनालगांव के पास एक किशोर और एक युवक की बाइक हादसे का शिकार हो गई। बाइक अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, बालकृष्ण(19) पुत्र गाेविंद सिह राणा निवासी ग्राम मुखमालगांव पट्टी उपली रमाेली और विपिन(17) पुत्र अजय पाेखरियाल निवासी ग्राम पाेखरी पट्टी उपली रमाेली अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए उत्तरकाशी गए थे। उत्तरकाशी से घर लाैटते वक्त देर रात काैडार दीनगांव मुखेम माेटर मार्ग पर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हाेकर गहरी खाई मे जा गिरी। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। ओनालगांव निवासी सुरेश सिंह ने थाना पुलिस लंबगांव काे सूचना दी। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राैतेला टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। यहां स्थानीय लाेगाें की मदद से युवाओं के शव खाई से निकाले। दोनों की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया।

Exit mobile version