Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराकाशी में हादसा: ट्रॉली से टोंस नदी पार कर रही किशोरी नीचे गिरी, तेज बहाव में हो गई ओझल, तलाश जारी

किशोरी अपनी मौसी के साथ ट्रॉली से नदी पार कर अपने गांव जा रही थी। इस दौरान वह नदी में जा गिरी।

तहसील मोरी के अंतर्गत ग्राम भकंवाड में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ट्रॉली से नदी पार कर रही एक किशेारी नीचे गिर गई और नदी के तेज उफान में बह गई। एसडीआरएफ उसकी तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार, सबीना (15) पुत्री यासीन अपनी मौसी मेमना के साथ टोंस नदी पर लगी ट्राॅली पार कर रही थी। इस दौरान अचानक ट्राॅली का संतुलन बिगड़ गया और किशोरी नदी में गिरकर तेज धारा में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और किशोरी की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि भकंवाड गांव मुख्य सड़क मार्ग (मोरी–हनोल) से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सड़क मार्ग से करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर ही गांव तक पहुंचा जा सकता है।

वहीं, टोंस नदी पार करने के लिए ग्रामीण अस्थायी ट्राॅली का उपयोग करते हैं। इसी दौरान यह हादसा हो गया। स्थानीय लोग प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षित पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Exit mobile version