उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी से लोग बेहाल हैं। हरिद्वार, रुद्रपुर, काशीपुर, ऋषिकेश आदि शहरों में तापमान 43 के पार पहुंच चुका है। उत्तराखंड में 31 मई को हीट वेव कंडीशन रहेगी और तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।इसी के बीच बारिश को लेकर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि एक और दो जून को उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं।
ऐसे में केदारनाथ, गगोत्री समेत उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील है कि यात्रा शुरू करने से पहले मौसम की अपडेट जरूर लें। केदारनाथ, पहाड़ी जिलों में मध्यम से भारी बारिश और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। तेज हवाएं भी चल सकती हैं। भीषण गर्मी में आग की घटनाएं बढ़ने की भी आशंका है। लोगों से धूप और गर्म हवाओं से बचने की अपील की गई है। आपको बता दें कि 10 मई से शुरू उत्तराखंड चारधाम यात्रा में भारी संख्या में भक्तजन दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। भक्तों ने बारिश के बीच दोनों धामों में दर्शन किए। गुरुवार को बदरीनाथ धाम में दोपहर बाद झमाझम बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। मई के आखिरी सप्ताह में पहाड़ों में तपिश बढ़ने लगी थी।बदरीनाथ में भी पिछले तीन चार दिनों से तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी देखी गई थी। गुरुवार को सुबह करीब दस बजे बारिश शुरू हुई। करीब आधे घंटे की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। दूसरी ओर, केदारनाथ में सुबह से बादल छाये रहे। दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई।