Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उपचुनाव जीत पर कांग्रेस का जोश HIGH, जीत के जश्न ने डूबा कार्यालय

देहरादूनः चुनावी परिणाम के दौरान अक्सर मायूसी का पर्याय बन चुका उत्तराखंड का कांग्रेस भवन आज उत्तराखंड में उपचुनाव के परिणाम के बाद कुछ अलग रंग में नजर आया. 2014 से बाद से लगातार सत्ता का वनवास झेल रहा कांग्रेस भवन आज जीत के जश्न में डूबा हुआ है.दरअसल, उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. प्रदेश में भाजपा की सत्ता होने के बावजूद भी दोनों सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मार ली है. मंगलौर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना और बदरीनाथ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को करारी शिखास्त दी है.पिछले कई चुनावों में हार का सामना कर रही कांग्रेस ने जब आज उपचुनाव में जीत का स्वाद चखा तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का जोश देखने लायक है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यह बदलाव की शुरुआत के साथ-साथ भाजपा के नकारेपन की पराकाष्ठा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सत्ता होने के बावजूद भी उपचुनाव में दोनों सीट पर जनता ने भारतीय जनता पार्टी के गाल पर करारा तमाशा मारा है.करन माहरा ने कहा कि, यह बदलाव की बयार है. 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति बहुत बुरी होने वाली है. जिसकी शुरुआत आज के चुनाव परिणाम से हो गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी लगातार उत्तराखंड के केदारनाथ जैसे संवेदनशील विषयों पर अपनी घिनौनी राजनीति कर रही है. उसी का अंजाम है कि बाबा केदार ने उन्हें इनकी राजनीतिक जमीन दिखा दी है.

Exit mobile version