Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

एनडीए से अलग होने की खबरों के बीच किसपर भड़के चिराग पासवान

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयानों से सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं, एनडीए से अलग होने की खबरों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार की शाम को बड़ा बयान दिया है।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, “मैं मानता हूं हमारे NDA गठबंधन की मजबूती विपक्षी दलों को परेशान करती है। NDA चिराग पासवान अलग हो जाए ताकि उनकी राह आसान हो जाए क्योंकि विपक्ष जानता है कि जब तक NDA एकजूट है तब तक बिहार में विपक्ष का आना संभव नहीं है इसलिए वो हर संभव प्रयास करते हैं कि किसी भी कारण से NDA में दरारे आ जाए। आज मेरे बात को किस तरह से प्रस्तुत किया गया ये दर्शाता है कि कई लोग हैं जिनकी मंशा है कि चिराग पासवान किसी भी तरह से NDA से अलग हो जाए।”

इसके साथ ही चिराग पासवान ने अपने बयान में आगे कहा कि, “मैं इस बात को स्पष्ट कर दूं कि आप वो इंटरव्यू पूरा देखें मैंने उसमें पुन: दोहराया है जब तक पीएम नरेंद्र मोदी हैं तब तक चिराग पासवान NDA से अलग होने की सोचेगा भी नहीं।”

Exit mobile version