Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कॉर्बेट में बाघ रक्षक कार्यक्रम का ऐलान, इको कमेटियों की जिम्मेदारी तय, एक करोड़े भी सौंपे

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व से सटे गांवों की इको डेवलपमेंट कमेटियों (EDC) को 1 करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई. यह राशि कुल 19 इडीसी को दी गई है. अब इस धन का उपयोग ग्रामीण विकास कार्यों के साथ ही मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने में किया जाएगा. खास बात यह है कि इन इडीसी को बाघ रक्षक कार्यक्रम से भी जोड़ा जा रहा है. जिससे ग्रामीण बाघ संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकेंगे.

वन्यजीव संरक्षण और ग्रामीण विकास को साथ लेकर चलने के उद्देश्य से कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व प्रशासन ने एक अहम पहल की है. पार्क प्रशासन द्वारा रिज़र्व से सटे 19 इको डेवलपमेंट कमेटियों (EDC) को कुल 1 करोड़ 14 लाख रुपये की धनराशि का वितरण किया है. यह राशि गांवों के बुनियादी ढांचे के विकास, आजीविका बढ़ाने वाले प्रोजेक्ट्स और मानव–वन्यजीव संघर्ष को कम करने वाली गतिविधियों पर खर्च की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से न केवल ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा, बल्कि उनकी सहभागिता से जंगल और वन्यजीवों की सुरक्षा भी मजबूत होगी.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन ने इस मौके पर बाघ रक्षक कार्यक्रम का भी ऐलान किया. इस योजना के तहत ग्रामीणों को प्रशिक्षण देकर बाघ संरक्षण की दिशा में जागरुक और सक्रिय किया जाएगा,ग्रामीणों की मदद से मानव और बाघ के बीच बढ़ते टकराव को कम करने का प्रयास होगा.बाघ रक्षक कार्यक्रम से जुड़े ग्रामीण आगे चलकर वन विभाग की आंख और कान साबित होंगे. वे जंगलों और गांवों के बीच होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेंगे. जिससे वन्यजीव संरक्षण की दिशा में ठोस परिणाम सामने आएंगे.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व भारत में बाघों की सर्वाधिक आबादी वाला रिज़र्व है. यहां बाघ और इंसानों के बीच टकराव की घटनाएं भी समय-समय पर सामने आती रही हैं. ऐसे में इको डेवलपमेंट कमेटियों को सशक्त बनाकर टकराव रोकने और संरक्षण कार्यों को आगे बढ़ाना एक अहम कदम माना जा रहा है.

मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व डायरेक्टर डॉ साकेत बडोला ने बताया इको डेवलपमेंट कमेटियों को दी गई यह राशि गांवों के विकास के साथ-साथ बाघ संरक्षण की दिशा में भी उपयोग होगी. बाघ रक्षक कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा. जिससे मानव–बाघ संघर्ष को कम करने में मदद मिलेगी. इससे बाघों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी.

Exit mobile version