
गैरसैंण: उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में छात्रों ने हाथों में किताबें उठाने की बजाय मुट्ठियां भींचकर जोरदार प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं जुलूस निकालकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय में आ गरजे. जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर करीब एक घंटे तक धरना प्रदर्शन किया.
गैरसैंण पीजी कॉलेज के छात्रों ने तानी मुट्ठी: दरअसल, गैरसैंण-फरकंडे और रिखोली से राजकीय पीजी कॉलेज जाने वाले मोटर मार्ग की दुर्दशा को लेकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गैरसैंण के छात्र-छात्राओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने गैरसैंण से पीजी कॉलेज जाने वाली सड़क पर एकत्रित होकर तहसील कार्यालय तक रैली निकाली. साथ ही सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सड़क की दुर्दशा पर छात्रों ने जाहिर की नाराजगी: इतना ही नहीं छात्रों ने गैरसैंण से पीजी कॉलेज जाने वाली सड़क की दुर्दशा पर अपनी नाराजगी जाहिर की. साथ ही सड़क के सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में एक घंटे तक धरना दिया. इस दौरान छात्रों ने पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ भी नारेबाजी की.
क्या बोले छात्र? छात्रों का कहना था कि वो बीते कई सालों से सड़क डामरीकरण और सुधारीकरण की मांग उठाते आ रहे हैं. कई बार प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन सरकार और विभाग है कि उनकी मांगे सुनने को तैयार नहीं है. जिस कारण उन्हें आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.
छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह खत्री ने कहा कि गैरसैंण पीजी कॉलेज को जाने वाली सड़क की स्तिथि बेहद खराब है. शासन और प्रशासन को ज्ञापनों के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है. इसके अलावा कार्यदायी संस्था पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग को दूरभाष के माध्यम से भी कई बार बताया गया, लेकिन कोई भी उनकी मांगों को सुनने को तैयार नहीं है.
एक-दो हफ्ते के भीतर सड़क हो जाएगी ठीक: एसडीएम अंकित राज ने कहा कि आजकल बरसात के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि जल्द सड़क को ठीक कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि एक-दो हफ्ते के भीतर सड़क मार्ग को ठीक कर लिया जाएगा.