Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

दून में डेंगू से बचाव के लिए नियम न मानने पर जारी होगा नोटिस, लगेगा जुर्माना

डेंगू, मलेरिया रोकथाम एवं जागरुकता अभियान के तहत सीएमओ डॉ. संजय जैन ने प्रेस वार्ता की। कहा, सभी स्कूल बच्चों को फुल आस्तीन की शर्ट में बुलाएं।
बरसात के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। इससे बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निजी और सरकारी सभी अस्पतालों में डेंगू के लिए मच्छरदानी सहित 10 बेड अलग वार्ड में आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस वार्ड में कोई अन्य मरीज भर्ती नहीं किया जाएगा।जिले में ऐसे 1213 बेड रिजर्व किए गए हैं। सीएमओ डॉ. संजय जैन ने बृहस्पतिवार को चंदन नगर स्थित सीएमओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। सीएमओ ने बताया जिले के डेंगू, मलेरिया रोकथाम एवं जागरुकता अभियान के तहत वार्डों में डेंगू लार्वा की खोज करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजा जा रहा है। इसके लिए 591 आशा की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 28 आशा फैसिलिटेटर हैं। सर्वे के दौरान जहां पर डेंगू का लार्वा मिल रहा है उसे मौके पर ही नष्ट भी किया जा रहा है।

Exit mobile version