गैरसैंण: उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर लोगों के जेहन में साल 2013 में आई आपदा की यादें ताजा कर दी हैं. इस बार भी कुछ ही घंटे की बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया. इस दौरान कई जगह लोगों के घरों में पानी घुस गया तो वहीं कई मोटर मार्ग भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गए. गैरसैंण तहसील में बारिश काल बनकर बरसी है. तहसील के रोहिड़ा में मकान गिरने से 7 माह की गर्भवती महिला की दबकर मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक, बीती शाम यानी 31 जुलाई की देर शाम हुई मूसलाधार बारिश के कारण गैरसैंण तहसील के ग्राम पंचायत रोहिड़ा के झोडू सिमार तोक में एक मकान गिर गया. जिससे उसके नीचे मलबे में दबने से एक सात माह की गर्भवती दीपा देवी पत्नी राकेश भारती (उम्र 26 वर्ष) की मौत हो गई.
ऐसे हुआ हादसा: प्रधान प्रतिनिधि गोविंद सिंह ने बताया कि रात करीब 8 बजे के आस पास महिला ये देखने गई थी कि कहीं घर के अंदर पानी तो नहीं घुस गया. तभी मकान भरभरा कर गिर गया. जिसके नीचे महिला दब गई. ग्रामीणों ने कई घंटों की खोजबीन के बाद महिला को मलबे से बाहर निकाला. साथ ही मामले की पूरी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी.