Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

ये दाग अच्छे नहीं: दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे; उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, इन तस्वीरों में देखिए हाल

उद्घाटन से पहले ही दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर सड़क उखड़ गई। जहां पहाड़ काटकर सड़क बनाई वहां बारिश के कारण मलबा गिर रहा है।

दून-दिल्ली एक्सप्रेसवे को अभी शुरू होना है। इसके खुलने की प्रतीक्षा लोगाें को लंबे समय से है। उत्तराखंड में भारी बारिश का असर इस एक्सप्रेसवे पर भी दिखने लगा है। सड़क पर बजरी उखड़ने लगी है तो कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिन पहाड़ों को काटकर एक्सप्रेसवे बनाया वे पहाड़ भी दरकने लगे हैं। इससे एक्सप्रेसवे के कुछ हिस्से में आवाजाही करने वालों को मुश्किलें हो रही हैं।

दिल्ली-दून एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। कई महीने पहले ही गणेशपुर से आशारोड़ी तक एक्सप्रेसवे के तहत एलिवेटेड रोड का भी निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया। अब एलिवेटेड रोड से मां डाट काली मंदिर तक एक वायाडक्ट का निर्माण चल रहा है।

इस निर्माण के चलते व दिल्ली से उद्घाटन की तिथि न मिलने के चलते ही अभी तक एलिवेटेड रोड को शुरू नहीं किया गया। मोहंड में पुराने रास्ते पर निर्माण के चलते फिलहाल एलिवेटेड रोड के करीब दो किमी के हिस्से को खोला गया है लेकिन उद्घाटन से पहले ही एक्सप्रेसवे पर सड़क कई जगह से उखड़ चुकी है। कई जगह गड्ढे हो चुके हैं।

Exit mobile version