
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर एक तरफ जहां सरकार ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए हैं तो कांग्रेस भी अपनी ओर से सक्रिय है. कांग्रेस पार्टी एक नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं और राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीदों के सपनों के अनुरूप विकासशील उत्तराखंड के निर्माण का संकल्प भी लिया गया.
कांग्रेस नेता पहुंचे रामपुर तिराहा: गुरुवार को देहरादून से कांग्रेसजन मुजफ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा पहुंचे. वहां सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के पीछे उद्देश्य यह था कि यहां के लोगों को विकास, रोजगार और आत्मनिर्भरता का बेहतर अवसर मिल सके. लेकिन, राज्य गठन के 25 वर्ष होने के बावजूद कई अहम मुद्दे अब तक अधूरे हैं.ये लोग रहे मौजूद: राज्य आंदोलनकारियों ने यह भी कहा कि वे इन मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहेंगे, ताकि शहीदों के सपने साकार हो सकें. कार्यक्रम में विधायक ममता राकेश, विधायक वीरेंद्र जाटव, विधायक रवि बहादुर और विधायक अनुपमा रावत मौजूद रहे. उन्होंने राज्य के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस जनता के मुद्दों को प्रमुखता से से उठाएगी.
