Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

स्टेशन से ट्रेन के चलते ही महिला को हुई प्रसव पीड़ा, हावड़ा एक्सप्रेस कोच में दिया बच्ची को जन्म

स्टेशन से ट्रेन के चलते ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। थोड़ी ही देर बाद महिला ने हावड़ा एक्सप्रेस कोच में बच्ची को जन्म दे दिया।

हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने बीच रास्ते बच्ची को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार महिला अपने माता–पिता व परिजनों के साथ आज़मगढ़, पूर्वांचल से ऋषिकेश लौट रही थी।हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, लेकिन तब तक ट्रेन स्टेशन से चल चुकी थी। कुछ ही दूरी तय करने के बाद महिला ने कोच में ही बच्ची को जन्म दे दिया।इस दौरान महिला की मां की सूझबूझ और सहयात्रियों की मदद से प्रसव सफल रहा। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा को फोन कर मां और नवजात को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दोनों सुरक्षित और स्वस्थ बताए जा रहे हैं।

Exit mobile version