Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

हरिद्वार में दर्दनाक हादसा: भोला गिरी रोड पर होटल के कमरे में लगी आग, जिंदा जला अंदर ठहरा राजस्थान का जेई

दोपहर में भोला गिरी रोड पर एक होटल के कमरे में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। इस दौरान अंदर ठहरे युवक की मौत हो गई। 

हरिद्वार में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नगर कोतवाली क्षेत्र में भोला गिरी रोड स्थित एक होटल के कमरे में आग लग गई। इस दौरान अंदर ठहरे युवक की जलने से मौत हो गई।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, लेकिन तब तक भीतर ठहरा युवक आग की लपटों में घिर चुका था। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, मगर युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।मृतक की पहचान मोहित (25) पुत्र कैलाश काशनीया निवासी मेड़ता रोड नागौर राजस्थान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मोहित वर्तमान में पंजाब के भटिंडा में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की खबर मिलते ही होटल के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Exit mobile version