Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

हल्द्वानी के दमुआढूंगा में जमीनों की खरीद बिक्री और नवनिर्माण पर रोक, जानें प्रशासन ने क्यों लिया फैसला

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के दमुआढूंगा क्षेत्र स्थित ग्राम जवाहर ज्योति में किसी भी प्रकार के नए निर्माण, भूमि की खरीद-फरोख्त, अतिक्रमण या सीमांकन में बदलाव पर रोक लगा दी गई है. एसडीएम हल्द्वानी ने उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा-48 के तहत 21 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना के अनुपालन में आदेश जारी किया है. अब भूमि सर्वेक्षण और अभिलेखों के अद्यतन (रिकॉर्ड ऑपरेशन) की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस दौरान अवैध निर्माण और अतिक्रमण रोकने के लिए यह प्रतिबंधात्मक कदम उठाया गया है.

एसडीएम राहुल शाह हल्द्वानी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अगली सूचना तक दमुआढूंगा क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नया निर्माण, भूमि क्रय-विक्रय या सीमांकन परिवर्तन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. क्षेत्रीय राजस्व अधिकारी और लेखपाल नियमित रूप से निगरानी करेंगे. साथ ही स्थानीय पुलिस को आदेश के सख्त अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं और उल्लंघन कि स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी नैनीताल की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद भूमि के उचित चिन्हांकन, नालों, ड्रेनेज, मार्गों और सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित भूमि का संरक्षण करने, अवैध कब्जे और निर्माण को रोकने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक एवं लेखपालों को नियमित रूप से क्षेत्र का निरीक्षण करने, अवैध निर्माण और अतिक्रमण की सूचना तत्काल उनके कार्यालय को देने के निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि 1950 से भी पहले की जवाहर ज्योति दमुआढूंगा कि बसावट बताई जाती है जो कि वर्तमान में नगर निगम के दो वार्डों में सीमित है. इसकी आबादी लगभग 14 हजार के बीच बताई गई है. हालांकि, उप जिलाधिकारी का कहना है कि अब ड्रोन मैपिंग के माध्यम से नई तकनीकी से पूरे इलाके का सर्वे होगा जिसमें लोगों के भवन खेत और सार्वजनिक जगह का चिन्हीकरण कर उसे बंदोबस्ती का रूप दिया जाएगा. इसके बाद मालिकाना हक की प्रक्रिया शुरू होगी.

वहीं, दूसरी तरफ लंबे समय से आंदोलन कर रहे दमुआढूंगा के लोगों को धारा 48 के तहत अधिसूचना जारी होने के बाद बड़ी राहत मिली है. क्योंकि 2016 में कांग्रेस सरकार में इस अधिसूचना को जारी किया गया और 2021 में इसे फिर से रद्द कर दिया गया था. लेकिन 2025 में फिर से सरकार ने दमुआढूंगा को राजस्व गांव बंदोबस्ती में लाने के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए उप जिलाअधिकारी के माध्यम से एक टीम का गठन भी कर दिया गया है, जो जल्द रिकॉर्ड सर्वे शुरू करेगी.

Exit mobile version