Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

चोर पुलिस के बीच प्रेमनगर में हुई फायरिंग, आरोपी के पैर में लगी गोली

STF और देहरादून पुलिस के संयुक्त प्रयास से रिलाइंस ज्वेलरी लूट में 8वें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है विक्रम कुशवाह नाम का यह आरोपी लूट की घटना के दौरान शोरूम के बाहर पिस्टल के साथ गाड़ी में मौजूद था। पुलिस ने इस आरोपी को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से गिरफ्तार किया है, इस आरोपी को पायलट नाम के कोड वर्ड से बुलाया जाता था और इसका काम लूट के दौरान यदि कोई अंदर आता हुआ नज़र आये या मामला बिगड़ता हुआ दिखे तो बाकी लुटेरों को सचेत और रेस्क्यू करना था। जब पुलिस ने इस आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास मौजूद पिस्टल को उसने प्रेमनगर के जंगल में छुपाया है, हथियार को बरामद करने के लिए जब पुलिस आरोपी के साथ जंगल में पहुंची तो छुपाई गयी लोडड पिस्तौल को झाड़ियों से निकाल कर आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया, बदले में पुलिस ने भी सेल्फ डिफेन्स में आरोपी पर फायर कर उसके पैर में गोली मारी फिलहाल आरोपी का इलाज प्रेमनगर के अस्पताल में किया जा रहा है , देहरादून ssp अजय सिंह के अनुसार आगे भी आरोपी से पूछताछ कर बाकि बचे लुटेरों को भी दून पुलिस जल्द पकड़ने का काम करेगी।

Exit mobile version