Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

6 लाख रुपए की कीमत की तार के साथ 2 गिरफ्तार, कबाड़ियों को बेचकर कमाते थे मोटा मुनाफा

6 लाख रुपए की कीमत की तार के साथ 2 गिरफ्तार, कबाड़ियों को बेचकर कमाते थे मोटा मुनाफा

सेलाकुई देहरादून Amber Enterprises(I) ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि कंपनी के स्टॉक का निरीक्षण के दौरान मे स्टोर से तांबे की A.C में लगने वाली तार के 04 बड़े बंडल कम पाये गये जिस पर उनके द्वारा कम्पनी के स्टोर का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण मे कम्पनी पीछे लगी खिड़की के तार तोड़ कर 4 बंडल चोरी होने पाये गये

 

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास थाना क्षेत्र मे आने एंव जाने वाले आसपास के संवेदनशील स्थानो पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरो को चैक करते हुये गहनता से जांच की गयी और स्थानीय स्तर पर मुखबिर मामूर करते हुए मैनुअल पुलिसिंग की गई तथा थाना सेलाकुई क्षेत्र से इस प्रकार की चोरी की घटनाओं में जेल गये अपराधियों का सत्यापन किया गया तो मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के सारना नदी से किनारे से अभियुक्त 1-मौ0मोबीन 2- मौ0इमरान को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किये गये A.C में लगने वाले 156kg 600gram ताबें की तार बरामद कर उपरोक्त नकबजनी की घटना का कुशल अनावरण किया गया

 

पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वह फैक्ट्रियो मे दैनिक मजदूरी करते है तथा फैक्ट्रियो मे मजदूरी कर फैक्ट्रियो के पीछे आने –जाने वाले रास्तो की जानकारी करते है तथा फैक्ट्री के गोदामो के बारे मे जानकारी कर रात्रि के समय मौका पाकर फैक्ट्री से जो भी सामान मिले उसको चोरी कर लेते है तथा तांबा आदि चोरी कर कबाड़ियों को बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं

Exit mobile version