Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

मसूरी में पर्यटकों का वाहन खाई में गिरा एक की मौत

मसूरी हाथी पांव मार्ग पर दिल्ली से आए पर्यटकों का वाहन खाई में जा गिरा जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई और अन्य लोगों को चोटे आई है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि हाथी पांव जाने वाली रोड़ पर क्लाउड एण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी है इस सूचना पर तत्काल थाना मसूरी पुलिस मय आपदा उपकरण के घटनास्थल पर रवाना हुई साथ ही फायर सर्विस मसूरी को भी मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया मौके पर पहुचने पर पाया कि वाहन दिल्ली से आए पर्यटकों ईको स्पोर्ट्स वाहन लगभग हाथी पांव क्लाउड एण्ड रोड़ पर सड़क से करीब 20-25 मीटर खाई में गिरकर पेड़ो पर खतरनाक ढंग से लटकी थी मसूरी पुलिस और फायर सर्विस मसूरी की टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुए मय आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन के करीब पहुंचकर वाहन में फंसे कुल चार लोगों को जिनमें से एक महिला एक पुरुष और दो बच्चों को निकालकर उपचार हेतु 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से सिविल अस्पताल लण्ढौर मसूरी भिजवाया गया जहां पर डाँक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी है जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया

Exit mobile version