Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

बच्ची को कार से कुचल कर हुआ फरार,उत्तराखंड के इस क्षेत्र का मामला

जनपद उधम सिंह नगर के पंतनगर थाना क्षेत्र की पॉश कालोनी ओमेक्स में एक कार चालक ने बच्ची को कुचल दिया। बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात को ओमेक्स कालोनी में एक कार चालक ने सड़क किनारे घूम रही बच्ची को कुचल दिया।
बच्ची के पैर में चोटें आई। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया , घटना को लेकर कालोनी के लोगों में आक्रोश है।
रुद्रपुर के एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया एक्सीडेंट की सूचना मिली है लेकिन पुलिस को पीड़ित पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Exit mobile version