उत्तराखंड के पौड़ी जिले स्तिथ लैंसडाउन में डॉपलर वेदर रडार अब शुरू हो गया है,जिसके चलते मौसम का सटीक अलर्ट मिल पाएगा,बता दें कि यह रडार 100 किलोमीटर के दायरे में मौसम का पूर्वानुमान देगा,वहीं पौड़ी जिले के साथ ही चमोली,रुद्रप्रयाग और टिहरी के कुछ हिस्सों की मौसम की सटीक जानकारी भी अब मिल सकेगी, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पौड़ी में लगे इस डॉपलर रडार का उद्घघाटन जल्द कराया जाएगा,करीब 6 करोड़ की लागत से लगे इस डॉपलर रडार से फिलहाल रियल टाइम मॉनिटरिंग हो रही और दून केंद्र को भी इससे मौसम पूर्वानुमान के लिए डाटा मिल रहा है,आपको बता दें कि इससे पहले मुक्तेश्वर और सुरकंडा में भी डॉपलर वेदर रडार लग चुके हैं