आरटीआई एक्टिविस्ट विजयवर्धन दंडरीयाल ने एक आरटीआई के माध्यम से आरटीओ सुनील शर्मा पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई वर्षों से ओला व रैपीडो शहर में संचालित हो रहे हैं, जबकि परिवहन विभाग ने आरटीआई के माध्यम से बताया है कि बिना एग्रीगेट लाइसेंस के यह संचालित नहीं हो सकते। उन्होंने आरटीओ सुनील शर्मा द्वारा इनको संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया है जिससे उनको पद से हटाया जाना चाहिए व सीबीआई जांच की मांग भी उन्होंने की है वही इसको लेकर आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने कहा कि अगर शहर में ओला रैपिडो या अन्य किसी प्रकार की कोई टैक्सी संचालन किया जा रहा है तो उसको एग्रीगेटर लाइसेंस लेना आवश्यक है। अगर बिना एग्रीगेटर लाइसेंस लिए कोई भी टैक्सी या टू व्हीलर वाहन का संचालन शहर में करते हुए पाया जाता है तो उस पर करवाई की जाएगी साथ ही उनके संचालन को भी निरस्त किया जा सकता है।