प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने एकत्रित होकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीएम आवास घेराव किया , आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मांग हैं कि सेवानिर्वित्त होने वाली कार्यकत्रियों को खाली हाथ ना भेजकर उनकी पेंशन लगाई जाए वहीं न्यूनतम मानदेय जो कार्यकत्रियों को दिया जाता है उसे वेतन में तब्दील कर वेतन में भी बढ़ोतरी की जाय ,
साथ ही जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की विगत कई वक्त से जो पदोन्नति नहीं हुई है उसे भी जल्द से जल्द करवाया जाए ।
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 20 दिन के भीतर अपनी मांगे पूरी न किए जाने पर कार्यबहिष्कार और बड़े आंदोलन की चेतावनी भी सरकार को दी है ।