बीते दिनों अंकिता भंडारी हत्याकांड ने एक नया मोड़ लिया है। जिसमें अंकिता की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें भाजपा के संगठन महामंत्री अजय कुमार पर आरोप लगाए गए। इसी को लेकर कांग्रेस महानगर देहरादून ने जिलाधिकारी कार्यालय में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी करी । जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। कांग्रेस महानगर कमेटी अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोगी ने कहा कि यह बहुत ही शर्मसार है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए तथा सजा की ऐसी नजीर पेश होनी चाहिए की आने वाले समय में यह एक उदाहरण बन सके।