उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के दौरान लापरवाही बरतने वालें 2 पटवारियों कों बहाल करने का दिवंगत अंकिता के पिता नें कड़ा विरोध किया हैँ. अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी नें अपने जारी एक बयान में कहा कि अंकिता की हत्या कों लेकर लापरवाह पटवारियों कों कम से कम 10 साल तक सस्पेंड करना चाहिए था, साथ ही उन्होंने हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित की कॉल डिटेल भी निकालने की मांग की हैँ.