देहरादून के सहस्त्रधारा स्थित पेसेफिक गोल्फ अपार्टमेंट में आगजनी की हुई घटना घटना करीब तड़के सुबह 5:27 की है जहां सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर आगजनी की घटना के बाद फ्लैट में कोई नहीं था मौजूद फिलहाल फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर पाया गया है काबू जान माल की घटना का कोई नुकसान नहीं
सहस्त्रधारा में पेसेफिक गोल्फ अपार्टमेंट में आगजनी की घटना,
