Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

राजमार्ग और हाईवे से जल्द हटेगा अतिक्रमण, हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरकत में आया प्रशासन

राजमार्ग और हाईवे से जल्द हटेगा अतिक्रमण

नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा सभी राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्गों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है, अतिक्रमण हटाने संबंधी तैयारियों को लेकर डीएम नैनीताल ने कहा है कि सभी राज्य मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों का सर्वे वन विभाग, राजस्व विभाग और रोड एजेंसी द्वारा कराए जाने की कवायद शुरूकी जा रही है, इस दौरान जो भी स्थाई या अस्थाई अतिक्रमण चिन्हित किए जाएंगे उनको हटाने का काम शुरू किया जाएगा, इसके अलावा सरकारी विभागों की संपत्ति से भी अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही गतिमान है और जैसे-जैसे अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम पूरा होता चला जाएगा वैसे वैसे अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही आगे गतिमान होती रहेगी, क्योंकि कई बार यह भी देखने को मिला है कि बार-बार अतिक्रमण हटाए जाने के बावजूद भी दोबारा अतिक्रमण किया जा रहा है लिहाजा अब दुकान स्वामी और भवन स्वामी की संलिप्तता क़ी जाँच कराई जायेगी

Exit mobile version