Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

एवियन इन्फ्लूएंजा से उत्तराखंड अलर्ट, अस्पतालों में टेस्ट शुरू

कोरोना के बाद अब चीन में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस तेजी से फैलने लगा है. उत्तराखंड में भी एवियन इन्फ्लूएंजा एच-9 एन-2 को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरय को लेकर गाइडलाइन जारी की है, जिसके बाद से प्रदेश सरकार ने राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है.
हालांकि उत्तराखंड में अभी तक एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इस वायरस के खतरे को देखते हुए एच-9 एन-2 अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अस्पतालों की ओपीडी में बुखार, सर्दी, खांसी और निमोनिया से ग्रसित मरीजों का एवियन इन्फ्लूएंजा टेस्ट करने के लिए भी कहा है।

Exit mobile version