Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

केंद्रीय एवीएशन मंत्री पहुंचे उत्तराखंड, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही यह बात

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा सिविल एविएशन पर आधारित नॉर्दन रीजन मिनिस्टर्स की बैठक राजधानी देहरादून में आयोजित हुई भारत के नॉर्दन रीजन के 8 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने एविएशन क्षेत्र में होने वाले बदलाव और हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा पर विस्तार से चर्चा की……इस बैठक में नॉर्दर्न रीजन के हिमालयी राज्यों में हेलीपोर्ट और एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की संभावनाओं पर भी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को कई सुझाव भी मिले जिनके संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के साथ अलग अलग बैठक करेगा और राज्य के अनुरूप ही सिविल एविएशन की योजनाओं को रिफॉर्म किया जाएगा …… केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजारापू ने इस बैठक के बाद कहा कि यह पहली बार है जब राज्यों के साथ बात की जा रही है जिसके जरिए राज्यों में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा दी जा सके उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सिविल एविएशन नेटवर्क वाला क्षेत्र है जिसे और भी ज्यादा रिफॉर्म किया जा रहा है जिसके लिए राज्यों से बात करना जरूरी है….वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की हुई बैठक के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि राज्यों के लिए यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक के जरिए राज्यों में सिविल एविएशन के क्षेत्र में सेवाओं को केंद्र सरकार द्वारा और भी ज्यादा विस्तार किया जाएगा जिसका फायदा हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्रियों को होगा

Exit mobile version