Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

न्यायालय के प्रतिबन्ध के बावजूद देहरादून के इस क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन, विधायक ने भी स्वीकारी खनन की बात

विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने माना क्षेत्र में वैध खनन की आड़ में दिन रात हो रहा अवैध खनन, कहा अवैध खनन से ग्रामीणों का जीना हो रहा दूभर और बच्चों की शिक्षा हो रही चौपट, कहा खनन के वाहनों से दो बार बनाई गई सड़क का भी हुआ सत्यानाश, अधिकारियों को कार्यवाई के दिये निर्देश
वैसे तो पूरी यमुना नदी को खनिज संपदा के लुटेरो ने लूट डाला है और सालों से ये लुटेरे करोड़ों के वारे न्यारे विकासनगर क्षेत्र में कर रहे हैं। न्यायालय के प्रतिबंध के बावजूद कुल्हाल से लेकर डाकपत्थर तक यमुना का सीना धड़ल्ले से चीरा जा रहा है। मानको के विपरीत तमाम क्रसर एवं स्क्रीनिंग प्लांट भी यमुना में झोंक दिये गये हैं। लेकिन “आज” विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी भ्रमण के दौरान क्षेत्र में दिन रात अवैध खनन होने की बात को स्वीकार किया है। दरअसल विधायक चौहान शक्ति नहर के पुलों का निरिक्षण कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने पुल नंबर एक के पास घनी आबादी के बीच बनाई गई एक सड़क का ज़िक्र किया उन्होंने कहा हम इस सड़क को दो बार बना चुके हैं लेकिन खनन के भारी भरकम वाहनों की आवाजाही ने इस सड़क के परखच्चे उड़ा दिये। उन्होंने साफ तौर पर कहा इस क्षेत्र में वैध खनन की आड़ में दिन रात अवैध खनन किया जा रहा है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि खनन के वाहनों से लोगों का यहाँ जीना दूभर हो गया है। लोगों की नींदे उड़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि यहाँ बच्चों की शिक्षा पर भी इससे खासा खलल पड़ रहा है। उन्होंने कहा हम एक बार और सड़क बनायेंगे तो ये सुनिश्चित करेंगे कि खनन की धींगामुश्ती इस सड़क पर ना होने पाये उन्होंने इस मामले में सख्त कार्यवाई के लिये अधिकारियों को कहा है।

Exit mobile version