Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

पहले बाबा और सेवक ने पी शराब फिर सेवक ने ही उतार दिया बाबा को मौत के घाट

गरुड़ तहसील के अन्तर्गत अंग्यारी महादेव मन्दिर के महाराज अलख मुनि कि हत्या का खुलासा करते हुये, बागेश्वर पुलिस ने मृतक महाराज के सेवक और वारदात में शामिल चमोली जिले के एक वाहन चालक को गैर इरादतन हत्या के अपराध में गिरफ्तार किया गया है,

प्रेस को संबोधित करते हुये, एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोड़के का कहना है, कि कबूलनामे में आरोपी सेवक बाबा के बयानों के आधार पर घटना के दिन मृतक महाराज और उसके सेवक ने एक साथ मदिरा पान किया था, मदिरा पान के बाद दोनो में हुयी बहस बाजी मे सेवक का धक्का महाराज को लगने के कारण महाराज नीचे गिर गये, घबराहट में घायल महाराज को छोड़कर सेवक फरार हो गया, समय पर उचित उपचार न मिलने से महाराज कि मौत हो गयी,
पुलिस की जांच अनुसार आरोपी सेवक बाबा दिल्ली का निवासी है, 06 माह पूर्व बद्रीनाथ से मृतक बाबा के संपर्क में आया था, आरोपी बाबा, बाबा बनने से पहले दिल्ली में मजदूरी करता था,

Exit mobile version