Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

देहरादून में बढ़ती ठंड दे रही है बीमारीओ को आमंत्रण,

उत्तराखंड की ऊँची चोटियों में बर्फ गिरने के चलते प्रदेश के सभी क्षेत्रों में ठंड बढ़ती जा रही है और यह बढ़ती ठंड अपने साथ सर्दी , ज़ुकाम और फ़्लू जैसी कई बीमारियां अपने साथ लेकर आयी है | खासतौर पर सांस सम्बंधित बीमारियां इस मौसम में ज़्यादा देखने को मिलती हैँ वहीँ इन्फेलुएनजा फ़्लू और कोविड के अलर्ट के बाद आमजन को खासा सचेत रहने की अवश्यता हैl दून अस्पताल के cms अनुराग अग्रवाल के अनुसार यदि इस मौसम में किसी को सांस सम्बंधित परेशानी हो रही है तो अपना चेक उप ज़रूर करवाएं |

Exit mobile version