बीज घोटाले की फाइल गायब होने का मामला, अपर सचिव-कृषि रणवीर सिंह चौहान करेंगे जाँच
देहरादून
सचिवालय से बीज घोटाले की फाइल गायब होने का मामला
राज्य बीज एवं आर्गनिक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था के टैग घपले का है मामला
अपर सचिव-कृषि रणवीर सिंह चौहान करेंगे जाँच
कृषि सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इसके आदेश किए हैं जारी
वही घपले की फाइल फिर से तैयार करने के लिए भी चार सदस्यीय कमेटी का गठन
कमेटी में संयुक्त सचिव गरिमा, अनुसचिव नरेंद्र सिंह रावत व
अनुभाग अधिकारी हरीश सिंह रावत को बनाया गया है सदस्य
साल 2014 में सामने आए इस घपले में एसआईटी जांच की गई थी सिफारिश
इसी बीच इसकी सचिवालय से गायब हो गई फाइल।
करीब 20 करोड़ रु के घोटाले का है मामला