बेरोजगार संघ का बड़ा खुलासा, स्वास्थ्य महकमे पर खड़े किए सवाल
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार प्रेस वार्ता कर उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे पर बड़े सवाल खड़े किए हैं । बॉबी पवार का कहना है कि अभी हाल ही में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन की मशीनें खरीदने के लिए टेंडर जारी हुए थे जिसमें की उत्तर प्रदेश से ब्लैक लिस्टेड कंपनी एलाइड मेडिकल लिमिटेड को टेंडर सौंपा गया है।
इसके साथ ही पवार ने यह भी बताया कि इस कंपनी द्वारा एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन की मशीनें भारत के कई राज्यों में दी गई है जिनकी कीमत लगभग 11 लाख से 17 लाख के बीच है लेकिन उत्तराखंड में इन मशीनों की कीमत 59 लख रुपए भरी गई है जोकि अन्य प्रदेशों की अपेक्षा लगभग 45 लाख रुपए ज्यादा है इसलिए उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस टेंडर प्रक्रिया को निरस्त किया जाए और ब्लैक लिस्टेड कंपनी की बजाय किसी अन्य कंपनी को यह टेंडर मिले ताकि गुणवत्ता के साथ-साथ राज्य को सही दामों मशीनें उपलब्ध हो सके
इसके साथ ही बॉबी पवार ने यह ऐलान भी किया कि अगर जल्द इस टेंडर प्रक्रिया को रद्द नहीं किया गया तो बेरोजगार संघ सड़कों पर उतरेगा।