Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उफनते किरोड़ा नाले में बही बाइक, चालक की अटकी सांसे

जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के चलते टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर पड़ने वाला किरोड़ा नाला उफान पर है। नाला पार करने की कोशिश में एक बाइक सवार नाले में बह गया जिसे बमुश्किल स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गया।

बता दें कि टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के बीच में पड़ने वाले किरोड़ा नाले को पार करने के लिए कोई पुल नहीं बना हुआ है जिसके चलते नाले को रपटे के माध्यम से पार किया जाता है ऐसे में पानी आने पर नाला पार करने की कोशिश करने वाले बहाव की चपेट में आ जाते हैं। लंबे समय से स्थानीय ग्रामीण लोग खिरोड़ा नाले पर पुल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोगों के अनुसार पुल ना होने के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को बरसात के समय जान हथेली पर रखकर नाला पार करना पड़ता है।

Exit mobile version