Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

वाहन चोर सावधान, ई-चालान मशीन खंगाल सकती है वाहन का इतिहास ,दिल्ली में बाईक चोरी, यातायात पुलिस देहरादून नें पकड़ी


यातायात पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक शशिभूषण नेगी जो कि प्रिन्स चौक पर यातायात संचालन में तैनात थे जिनके द्वारा तहसील चौक से प्रिन्स चौक की ओर आ रही बिना नम्बर प्लेट की बाईक को रोकनें का इशारा किया गया तो वाहन चालक द्वारा वाहन को जिक-जैक कर भगाने का प्रयास किया गया । संदेह की स्थिति में वाहन को घेरकर पकड़ा और वाहन चालक को वाहन सम्बन्धी दस्तावेज दिखाने हेतु कहा गया जिस पर वाहन चालक वाहन के कोई भी कागजात नहीं दिखा सका
जिसके बाद वाहन के चैसेस नम्बर को *ई-चालान मशीन* में डालनें पर वाहन का नम्बर *HR35R-3385 मनोज कुमार निवासी मन्डी (सहसपुर अवल) नुराल महेन्द्रगढ हरियाणा* के नाम पर दर्ज होना ज्ञात हुआ जिसमें कि वाहन *Blacklist by NARNAUL Hariyana due to reason Theft, Mukherji Nagar North West Delhi Vide FIR no 022871 Dated 28 Jul /2023* अंकित था । इस बात से यह साबित हो गया कि वाहन चोरी का है वाहन पर अग्रिम कार्यवाही के लिए वाहन को कोतवाली नगर देहरादून थाने में दाखिल किया गया है ।

Exit mobile version