आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टीगत भारतीय जनता पार्टी के कई सम्मेलन चल रहे हैं, जिसमें की लाभार्थी सम्मेलन चल रहा है। इसी क्रम में आज देहरादून में राज्यमंत्री मधु भट्ट ने देहरादून के वार्ड 25 में लाभार्थियों से जनसंपर्क किया। मधु भट्ट ने मोदी की योजनाओं को लेकर किया घर-घर जनसम्पर्क और आम जनता से मोदी सरकार की उपलब्धता को बताया। मधु भट्ट ने कहा कि भाई हमारे द्वारा प्रत्येक बूथ में जाकर लाभार्थियों के साथ संपर्क किया जा रहा है जिस जिनको मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है उनकी सूची भी बनाई जा रही है और उनके साथ सेल्फी विद लाभार्थी कार्यक्रम भी किया जा रहा है। मधु भट्ट ने कहा कि उन्होंने बूथ पर प्रचार प्रसार भी किया और जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला उनसे स्वयं मिले।