-लोकसभा चुनाव होने में कुछ महीने बाकी है।… जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड में भी भाजपा पार्टी ने चुनावों को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।…आपको बता दे भारत में 18वीं लोकसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए अप्रैल और मई 2024 तक लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है साथ ही लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है. पिछला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे. चुनाव के बाद, भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने केंद्र सरकार बनाई थी।
वही कांग्रेस ने भी लोकसभा को लेकर तैयारियां तेज कर दी है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन चलाया जा रहा । जिसके तहत प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिसके तहत 14 से 17 दिसंबर से अल्मोड़ा में सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है।वही 20 और 21 दिसंबर को नैनीताल और उधम सिंह नगर में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में आगामी चुनावों पर चर्चा की जाएगी।