Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

Bjp का यह विधायक गुलदरों को उतारना चाहता है मौत के घाट

उत्तराखंड एक जैव विविधता के रूप मे पूरी दुनिया मे जाना जाता है वहीँ उत्तराखंड मे जंगलात और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा कई प्रयास भी किये जाते रहे हैँ

हालांकि सरकार मे एक ऐसे विधायक भी हैँ जो वन्य जीवों का संरक्षण नहीं बल्कि उन्हें मारने की मनोदशा से काम करना चाहते हैँ

दिलीप रावत, विधायक लैंसडौन

लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत का एक बड़ा बयान इस मामले को लेकर सामने आया है उनके अनुसार गुलदार उत्तराखंड के लिए खतरा बनते जा रहे हैँ कई ऐसे मामले भी सामने आये हैँ जिसमे गुलदार लोगों को अपना शिकार बना चुके हैँ साथ ही विधायक का यह तक़ कहना है कि उत्तराखंड मे मौजूद वन अधिनियम की वजह से प्रदेश मे होने वाले कई विकास कार्य भी अवरुद्ध चल रहे हैँ

साथ ही विधायक दिलीप रावत ने सरकार से इस मामले पर समीक्षा करने ,वन अधिनियम मे बदलाव करने और गुलदार के हमले मे मारे गए लोगों के पारिजनों के लिए मुआवज़ा राशि बढ़ाने की मांग भी की है

Exit mobile version