लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने देहरादून में दो दिनों तक मैराथन बैठकें की। बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बी एल संतोष की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। बैठक समापन के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि सोमवार को बीजेपी के विभिन्न मौर्चों की बैठक हुई। जिसमें पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक पहुंचाने पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि पार्टी जल्द ही सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को जिला और मंडल स्तर पर प्रशिक्षण देगी इसके साथ ही विभिन्न जनजाति के लोगों को भी सरकार की योजनाओं से जोड़ना साथ ही बूथ स्तर तक अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना और कांग्रेस मुक्त भारत की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया है।