मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अमृतसर अयोध्या वाराणसी के लिए हवाई सेवा की भी शुरुआत हो गई है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की धामी सरकार के प्रयास से देहरादून से पिथौरागढ़ हल्द्वानी पंतनगर चंपावत की हवाई सेवा की शुरुआत के बाद आज मुख्यमंत्री धामी के प्रयास से केंद्र सरकार के द्वारा देहरादून से अमृतसर अयोध्या वाराणसी की भी हवाई सेवा का शुभारंभ हो गया है जिस तरह से प्रदेश और देहरादून से देश के इन बड़े धार्मिक स्थलों से एयर कनेक्टिविटी की शुरुआत हुई है उसे देवभूमि उत्तराखंड में धार्मिक व साहसिक पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी जिससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर भी प्रदेश के लोगों की आर्थिक में मजबूती आएगी इस प्रयास के लिए मैं पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं।