Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

दीपावली पर भट्ट की अपील: लोकल उत्पादों को बढ़ावा दें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में श्री रामलला विराजने वाले हैं । लिहाजा हम सबको देवभूमि से सांस्कृतिक पुनर्जागरण का संदेश घर के मंदिर में दिवाली के दीपक को 22 जनवरी तक जलाकर देना है। साथ ही उन्होंने इस दिवाली को लोकल उत्पाद और सांस्कृतिक परम वैभव लौटने वाली बताया ।
भट्ट ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के ऐतिहासिक अवसर पर देवभूमि से सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का संदेश जाना चाहिए । इसके लिए उन्होंने सभी प्रदेशवासियों अपील की कि हमे दीपावली के दिन घर के मंदिर के दीपक को मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख 22 जनवरी तक जलाए रखते हुए दीपावली के हर्षाउल्लास को कायम कायम रखना है । उन्होंने सभी लोगों से पीएम की लोकल फॉर वोकल की भावना को आगे बढ़ाने का आग्रह भी किया । उन्होंने कहा, त्यौहार हो या अन्य कोई भी अवसर हमे स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक महत्व देना होगा । इसी तरह घूमने जाए तो लोकल डेस्टीनेसन को अपने यात्रा रूट में पहले शामिल करें । उन्होंने संदेश दिया कि ये दिवाली लोकल वाली और सांस्कृतिक परम वैभव लौटाने वाली है ।

Exit mobile version