15 जनवरी को कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तराखंड की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा देहरादून आ रही है आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर उनका उत्तराखंड में यह पहला दौरा है इस पर भाजपा ने तंज कसा है बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में इस स्थिति में नहीं है कि वह पांच स्थानों पर पांच प्रत्याशियों के नाम भी बता दे अभी चुनाव लड़ना उनके लिए बहुत दूर की बात है इसलिए कांग्रेस बडबोली बातें कर रही है प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस अपने अंतर कलाएं से इतनी ज्यादा परेशान है कि ना उनके पास नेता है ना नियति है ना उनके पास कोई कार्य योजना है वह केवल मीडिया में अपनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर बरेली तक राहुल गांधी के न्याय यात्रा है और वह उससे आगे खटीमा तक भी नहीं आ पा रहे हैं इसलिए उत्तराखंड देवभूमि है और इस देवभूमि में भारतीय जनता पार्टी ही देवभूमि में सशक्त राजनीतिक दल है और इस बार बीजेपी ने संकल्प लिया है कि पिछली बार 50% से भी अधिक जो वोट हमें मिले थे इस समय हम 75% से अधिक वोट उत्तराखंड के अंदर प्राप्त करेंगे और जो हमारे कमजोर बूथ है उन पर भी हमने नए सिरे से कार्य योजना बनाई है।