उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए एक हॉटस्पॉट के रूप में तैयार किया जा रहा है। जिसमे अब बद्रीनाथ – केदारनाथ मंदिर कमेटी भी अपना योगदान देने जा रही है । बीकेटीसी अब देवभूमि के उन मंदिरों को चिन्हित करेंगी, जिसकी पौराणिक हिंदू मान्यता है और उसकी व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी। बीकेटीसी के विजन के अनुसार धार्मिक और वहा की पौराणिक मान्यता के अनुसार क्षेत्र का वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकास किया जाएगा ताकि विश्वभर से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग करने उत्तराखंड पहुंचे। दरअसल उत्तराखंड में इन्वेस्टमेंट सम्मिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने का राज्य सरकार को मंत्र दिया है। जिससे राज्य में धार्मिक, आध्यात्मिक व प्राकृतिक स्थलों में लोग विवाह समारोह आयोजित करने में रुचि ले रहे हैं। लेकिन अब प्रधानमंत्री की सलाह से इन प्रयासों को न केवल गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय आर्थिकी भी संवरेगी। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा भी प्रयास किए जा रहे है ।