हल्द्वानी विजिलेंस की टीम ने नैनीताल में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर बाबू दीपक मेहता 3000 की रिश्वत मांग रहा था। इसके अलावा एक राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह के गिरफ्तार होने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल बड़ा मामला होने के चलते विजिलेंस टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एसपी विजिलेंस प्रहलाद मीणा ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी किए गए 1064 नंबर पर ये शिकायत की गई थी कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर राज्य कर विभाग के बाबू दीपक मेहता द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है जिसकी पुष्टि की गई तो मामला सही पाया गया जिसके बाद आज टीम ने राज्य कर विभाग में बाबू दीपक मेहता को 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है इसके साथ ही राज्य कर अधिकारी उमेद सिंह की भी संलिप्तता इस मामले में सामने आई है और उनकी भी गिरफ्तारी की जा रही है।