Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश

देहरादून जनपद में डेंगू के बढते मामले की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जारी किए निर्देश ।




उन्होंने आंगनबाड़ी, स्कूली बच्चों से लेकर आमजनमास में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम के प्रति सघन जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही डेंगू से बचाव हेतु माइक्रो प्लान के तर्ज पर आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।




सभी चिकित्सालयों में मानक के अनुरूप सुविधा की उपलब्धता बनाये रखने हेतु निजी चिकित्सालयों के साथ बैठक करने के भी निर्देश दिए।



उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, एवं प्रधानाचार्य दून मेडिकल कालेज के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों में सक्रियता बनाये रखने की हिदायत दी।




कहा कि किसी भी प्रकार के रोगियों को असुविधा न हो इस बात को गंभीरता से लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों मेें उपलब्ध व्यवस्था एवं डेंगू से बचाव एवं जन जागरूकता हेतु सम्पादित कार्यों की प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।


स्वास्थ्य मत्रीं डॉ धन सिंह रावत ने सम्बन्धित सभी विभागों को 10 दिन के लिए माइक्रो प्लान बनाते हुए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।




उन्होंने चिकित्सालयों में लापरवाही बरतने तथा नियमित फॉगिंग न होने की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को व्यवस्था सुधारने के कड़े निर्देश दिए।u

Exit mobile version