रूडकी IIT के वैज्ञानिको ने अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर का डिजाइन खास तकनीक से तैयार किया है। जिसका एक हजार वर्षो तक बाल भी बांका नही होगा। CBRI रूडकी के निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि तकनीक के साथ भारतीय संस्कति का भी समावेश किया गया है। फाइनल डिज़ाइन से पहले कंप्यूटर पर 50 माडल बनाए गए थे। जिसमें 6 माह का समय लगा। खास बात यह है कि पूरे भवन में कोई सरिया नहीं लगा है। मंदिर की ऊंचाई 161 फिट है। पूरे मंदिर में कलम को एक के ऊपर एक पत्थर को रखकर इंटरलॉकिंग सिस्टम से निर्मित किया गया है। वही बीम में एक पत्थर का इस्तेमाल किया गया है।