Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

केंद्र कैबिनेट ने जमरानी बांध परियोजना को दी मंज़ूरी ,कुमाऊं को यह होंगे फायदे

केंद्रीय कैबिनेट ने उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल को बड़ी सौगात दी है. सरकार की ओर से जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी दी गई. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रिय मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है. कुमाऊं मंडल के विकास के लिए इस परियोजना को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बांध परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ होने से हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का हल होगा. वहीँ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड सरकार को बहुत सहयोग करती हैं जमरानी बांध की स्वीकृति के बाद विद्युत उत्पादन मे भी बढ़ोतरी होगी और इसके साथ ही जमरानी बांध परियोजना से जनता को भी लाभ होगा

Exit mobile version