Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे स्टेशन पर चला अभियान, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड दल ने की जांच

स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे स्टेशन पर चला अभियान, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड दल ने की जांच

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सघन चेकिंग अभियान को अंजाम देने के लिए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड दल आज लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा जहां RPF और GRP के साथ मिलकर संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन परिसर और रेलगाड़ियों में बारीकी के साथ जांच पड़ताल को अंजाम दिया गया है |

इस दौरान RPF के कंपनी कमांडर R K सिवाच के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेल यात्रियों और रेल परिसर की सुरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित की गई है|

वहीं GRP थानाध्यक्ष ममता गोला के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल परिसर में आपराधिक प्रवृत्ति की रोकथाम के उद्देश्य से सघन अभियान चलाया गया है इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा योजित “मेरी माटी-मेरा देश” नामक अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराकर देश का स्वाभिमान बढ़ाने का भी संदेश जारी किया गया है !

Exit mobile version