आज सुबह रामनगर के जस्सा गांजा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज के गेट के सामने स्कूल टाइम पर एक डंपर से एक बच्चा ग्रामीणों की सूझबूझ से बाल-बाल बचा अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था, दुर्घटना से समस्त क्षेत्र की महिलाओं में रोस उत्पन्न होते हुए महिलाओं ने आज कुछ घंटों के लिए रामनगर की ग्राम जस्सा गांजा रोड पर लगाया जगम। आज सुबह रामनगर के जस्सा गांजा क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज के गेट के सामने स्कूल टाइम पर एक डंपर से एक बच्चा ग्रामीणों की सूझबूझ से बाल-बाल बचा अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था, वही इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने रोड पर जाम लगा दिया और आवाजाही बंद कर दी,जिससे दोनों तरफ डंपरों की लंबी कतारें लग गयी। वहीं महिलाओं ने कहा कि यहां पर पूर्व में भी वही ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में भी कुछ समय पहले एक बच्ची की डंपर से कुचलकर मौत हुई थी और प्रशासन ने तब यहां पर स्कूल के समय व छुट्टी के समय वाहनों की आवाजाही बन्द की थी,वही ग्रामीणों ने पुनः स्कूल समय और छुट्टी के समय डंपरों की आवाजाही बंद करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।और पुनः बच्चों के छुट्टी और स्कूल आने के समय पर डंपरों का संचालन बंद करने की मांग पर अड़े रहे, वहीं ग्रामीणों के द्वारा रोड पर जाम लगाये जाने की सूचना पर रामनगर उपजिलाधिकारी राहुल शाह व तहसील लाल कुलदीप पांडे ने पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की,वहीं उपजिलाधिकारी राहुल शाह ने कहां कि उनके द्वारा दो माह पूर्व ही वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया है कि वह स्कूल के आगमन व छुट्टी के समय वाहनों की आवाजाही नहीं करेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि ओवरलोड व नियमों के विरुद्ध चलने वाले वाहनों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि वहीं मौके पर मौजूद कुछ डंपर के पीछे कोई नंबर प्लेट भी नहीं थी और वह डंपर ओवर लोड भी थे वहीं उपजिलाधिकारी राहुल शाह व तहसीलदार कुलदीप पांडे के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद जो की मौके से भाग गये। और कुछ वाहनों को पकड़कर प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मौके पर मौजूद आक्रोशित महिलाओं ने यह भी ऐलान किया है की यही स्थिति रही तो हम आगामी लोकसभा के चुनाव का हम बहिष्कार करेंगे। वहीं मौके पर क्षेत्र की ग्राम प्रधान निधि मेहरा, विमला, सपना जोशी, मधु जलाल, अनीता बिष्ट, प्रेमा, कमला आर्या, मंजू आर्या आदि समस्त महिलाएं मौके पर एकत्रित थी।