Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

आयरन की गोली खाने से बिगड़ी 60 बच्चों की तबियत, स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप

आयरन की गोली खाने से बिगड़ी 60 बच्चों की तबियत, स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप

नैनीडांडा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार में स्कूली बच्चों को आयरन की फोलिक एसिड गोलियां खानी महंगी पड़ गईं. दरअसल छात्राओं के फोलिक एसिड की दवा देते ही उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. पहले तो कुछ बच्चों को पेटदर्द व सिरदर्द की शिकायत हुई, लेकिन देखते ही देखते 60 बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी. जिससे स्कूल प्रबंधन के हाथ पैर फूल गए.

CHILDREN GOT SICK AFTER EATING IRON TABLET

स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम स्कूल पहुंची. डॉक्टरों ने बच्चों का तत्काल उपचार शुरू किया. जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ सकी. हालांकि इसके बाद भी कुछ बच्चों की तबियत में सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद 8 बच्चों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैंनीडांडा व धुमाकोट पहुंचाया गया, जहां सभी बच्चों की स्थिति अब बेहतर बताई जा रही है. साथ ही डॉक्टरों द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की निगरानी भी की जा रही है.

Exit mobile version